मेरी सभी पुस्तकें अभी तक Amazon की sites पर ही उपलब्ध हैं|
अब तक प्रकाशित हुई मेरी लगभग सभी पुस्तकें Google Books site पर भी उपलब्ध हो
चुकी हैं| इन का Preview भी जागृत है| मेरी सभी पुस्तकों का Preview कुल लिखित सामग्री का 60 प्रतिषत तक देखा जा सकता है| उस preview का 30 प्रतिषत भाग Copy Paste भी किया जा सकता
है|
जो पाठक मेरी पुस्तक खरीदना नहीं चाहते परन्तु उन पुस्तकों की सामग्री का
प्रयोग करना चाहते हैं, वह अब Google Books की site पर जा कर मेरी
पुस्तकों को access कर सकते हैं|
आप को www.books.google.com पर जाना है| उस के search कोष्ठ में Sumir Sharma भरना है| मेरी लिखी
पुस्तकें आप के search result में आ जायेंगी| आप की जिस पुस्तक में रुचि है,
आप उस पुस्तक के title thumbnail पर click करें और आप को Preview दिखाई देने लगेगा|
पाठकों के लिए अपनी उन कुछ पुस्तकों का नाम नीचे दे रहा हूँ जिन का Preview Google Books पर उपलब्ध है| हर पुस्तक के
नाम में उस का URL संकलित है| आप को केवल
नाम पर क्लिक करना है और आप को Google Books की site पर आप का browser खुद ही ले जायेगा|
3. The History of Constitution of India: The Charter
Acts during the Company Rule in India 1773 - 1858
Google Play पर बिक्री और Google Books पर Preview दिखाने की विधि:
वो 60 पाठक जिन्होंने ने
मेरी पुस्तक “हिंदी में लिखी पुस्तक को स्वयं प्रकाशित करनेकी सुनहरी किताब: A Golden Kit for Self-Publish a Book Written in Hindi(EBook Writing 1) (Hindi Edition)” को पढ़ा है और उस में दिए निर्देशों का अनुसरण
किया है, वह इस Google Books पर अपनी पुस्तक को उपलब्ध कराने में अवश्य ही
चाहत रखते होंगे|
यहां विशेष तो कुछ नहीं लिखूंगा| यह अवश्य बताता हूँ कि Google Books और Google Play पर जाने के लिए आप
को play.google.com/books/publish पर जा कर अपना
खाता खोलना होगा| जैसा Kindle Direct Publishing पर लिखी मेरी
पुस्तक में निर्देश दिए हैं उन का अनुसरण करते हुए आप भी अपनी पुस्तकों को Google Books और Google Play पर उपलब्ध कर
सकते हैं|
आप इस ब्लॉग का अनुसरण कर रहें हैं तो आप को इस विषय पर लेख
पढ़ने को मिलते रहेंगे| आप बस लिखते रहें|
Comments
Post a Comment